लातेहार: जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत हरैयाटांड़ जंगल में स्थित एक डोभा से रविवार की दोपहर संदिग्ध हालात में एक अज्ञात युवक का शव मिला। मृत युवक का हाथ पैर रस्सी से बंधा था।
युवक के कमर में लकड़ी के सहारे पत्थर भी बंधा था। आशंका है कि युवक की हत्या कर उसे डोभा में फेंक दिया गया होगा।
पुलिस के अनुसार रविवार को जंगल में मवेशी चराने गए चरवाहे डोभा में एक युवक के शव को पड़ा हुआ देखा।
चरवाहों के हल्ला मचाने के बाद आसपास के लोग वहां जुटे और मामले की सूचना बालूमाथ पुलिस को दी।
सूचना मिलने के तत्काल बाद थाना प्रभारी धर्मेंद्र महतो के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से युवक के शव को डोभा से बाहर निकाला।
थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का ही प्रतीत हो रहा है।
उन्होंने कहा कि शव को देखने से ऐसा लग रहा है कि इसकी हत्या चार-पांच दिन पहले ही हुई है।
उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन आरंभ कर दी है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु का कारण स्पष्ट हो पाएगा। उन्होंने कहा कि मृत युवक की पहचान का प्रयास भी पुलिस कर रही है।