झारखंड : बंद पत्थर खदान के गड्ढे से मिली बच्ची की डेड बॉडी, अपनी दो सहेलियों के साथ…

रांगा थाना प्रभारी अमन कुमार सिंह ने बताया कि बच्ची के शव को पानी से निकाल ले के लिए निजी गोताखोर को राजमहल से मंगाया गया था

News Update
1 Min Read

साहिबगंज : डूबने के दूसरे दिन रांगा थाना (Ranga police station) के चागचो के पास बंद पत्थर खदान के गढ्ढे से रविवार को बच्ची की डेड बॉडी (Dead Body) मिली।

बताया जा रहा है कि लिट्टीपाड़ा थाना (Littipada Police Station) के जमकुड़िया का मैसा पहाड़िया परिवार सहित शादी समारोह में शामिल होने चागजो पहाड़ आया था।

इसी बीच 8 साल की परवी पहाड़िन शनिवार को अपने दो अन्य सहेलियों के साथ बंद खदान के गढ्ढे में नहाने गई।

इसी क्रम में उसकी डूबने से मौत हो गई।

निजी गोताखोरों ने पानी से निकाला शव

रांगा थाना प्रभारी अमन कुमार सिंह ने बताया कि बच्ची के शव को पानी से निकाल ले के लिए निजी गोताखोर को राजमहल से मंगाया गया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

तीन सदस्यीय टीम के गोताखोरों ने घटना स्थल पहुंच बच्ची को कुछ देर खोजने के बाद बरामद कर लिया।

शव मिलने के बाद पोस्टमार्टम के लिए राजमहल भेज दिया गया है।

Share This Article