झारखंड : NGO में काम करने वाली युवती की सड़क किनारे मिली डेड बॉडी, उसके कपड़े…

शव के पास ही उसके कपड़े पास ही पड़े थे, युवती की पहचान कर ली गई है। परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है

News Aroma Media
3 Min Read
#image_title

पश्चिमी सिंहभूम: एक NGO में काम करने वाली युवती की डेड बॉडी सड़क किनारे अर्धनग्न अवस्था (Half Naked Dead Body) में मिलने की खबर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

मामला पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर प्रखंड के चिड़िया ओपी का है। बताया जाता है कि डेड बॉडी के पास विकी के कपड़े पड़े थे।

मंगलवार को जब उस पर ग्रामीणों की नजर पड़ी तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। शव के पास ही उसके कपड़े पास ही पड़े थे। युवती की पहचान कर ली गई है। परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या (Rape And Murder) की आशंका जताई है।

क्या हुआ था 1 दिन पहले

NGO के पदाधिकारी राजेश लागुरी (Rajesh Laguri) ने बताया कि सोमवार को छोटानागरा थाना अंतर्गत चुर्गी गांव स्थित स्कूल में संस्था की तरफ से बच्चों के लिए एक कार्यक्रम था।

उसमें भाग लेनेके लिए युवती अपनी अन्य सहेलियों के साथ गई थी। यहीं से वह लापता हो गई और अगले दिन सुबह उसकी Dead Body मिली।

- Advertisement -
sikkim-ad

स्कूल से पैदल निकल गई थी अकेली

ऐसा कहा जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान किसी से किसी बात पर अनबन होने के बाद युवती अकेले ही पैदल निकल गई थी।

युवती के विषय में कुछ अन्य तथ्य सामने आने की बात भी कही जा रही है। युवती 17 जुलाई को दोपहर छोटानागरा के चुर्गी विद्यालय से बच्चों की परीक्षा लेकर अकेले पैदल ही मनोहरपुर की तरफ निकली थी।

चुर्गी गांव से कुछ दूरी पर स्थित मम्मार गांव में एक ग्रामीण के घर में लगे CCTV कैमरे में उसकी तस्वीर कैद हुई है। तस्वीर में वह दोपहर लगभग 12.30 बजे मुख्य सड़क से पैदल अंकुआ की तरफ जाते दिख रही है।

दो लड़कों के साथ झगड़ा और मारपीट

इसी दौरान अंकुआ गांव से कुछ पहले युवती के साथ दो युवकों को झगड़ा और मारपीट करते कुछ लोगों ने देखा था। ये दोनों युवक कौन थे, वह जांच का विषय है।

आशंका है कि डेढ़ बजे के बाद ही दोनों युवकों ने बलात्कार कर उसकी हत्या (Murder) कर दी गई होगी। सच्चाई जो भी हो, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Share This Article