झारखंड : दो पत्थरों के बीच मिली थी किशोर की डेड बॉडी, पिता के अवैध संबंध के कारण…

मामला पलामू जिले के रेहला थाना क्षेत्र के भोलाटांड़ रक्साहा का है, बताया जाता है कि 4 मई को किशोर एक बारात में भाग लेने गया था, जिसके बाद घर नहीं लौटा

News Aroma Media
1 Min Read

पलामू: एक 15 साल के किशोर साजिद अंसारी की डेड बॉडी (Sajid Ansari’s Dead Body) सोमवार को दो पत्थरों के बीच मिली थी। बुधवार को खुलासा हुआ है पिता जिब्राइल अंसारी के अवैध संबंध (Illicit Relation) को लेकर किशोर को मौत के घाट उतार दिया गया।

मामला पलामू जिले के रेहला थाना क्षेत्र के भोलाटांड़ रक्साहा (Bholatand Raksaha) का है। बताया जाता है कि 4 मई को किशोर एक बारात में भाग लेने गया था, जिसके बाद घर नहीं लौटा।

एक हत्यारोपी को पुलिस ने दबोचा

बुधवार को रेहला पुलिस ने इस हत्याकांड के आरोपी रक्साहा के उपेन्द्र चौधरी (Upendra Chowdhary) को अरेस्ट कर लिया। रेहला के थाना प्रभारी नेमधारी रजक ने बताया कि साजिद की हत्या उपेन्द्र चौधरी और उसके साले चैनपुर के शाहपुर निवासी विकास कुमार चौधरी ने मिलकर की थी।

विकास की पत्नी के साथ साजिद के पिता जिबराइल अंसारी के अवैध संबंध (Illicit Relation) के चर्चे पूरे गांव में थे। उपेन्द्र और विकास को भी इसकी जानकारी थी। इसी वजह से दोनों ने मिलकर साजिद को मार डाला।

Share This Article