पाकुड़ में बंद पड़ी पत्थर खदान से युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका

Digital News
1 Min Read

पाकुड़: हिरणपुर थाना क्षेत्र के बेलडीहा गांव के पास लंबे अरसे से बंद पड़ी पत्थर खदान से एक युवक का शव बुधवार को बरामद किया गया है।

मृतक की पहचान उसी गांव के प्रकाश बेसरा (15) के रूप में की गई है।

सूचना मिलते ही हिरणपुर थाना प्रभारी मदन कुमार सदल बल मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ सदर अस्पताल भेजा।

मृतक की मां दुलारिश किस्कू ने अपने पुत्र की हत्या कर बंद पड़े पत्थर खदान में फेंक देने की आशंका जताई है।

उन्होंने बताया कि प्रकाश दो दिनों पूर्व टाॅर्च लेकर रात के कोई दस बजे शौच जाने की बात कह कर घर से निकला था। फिर लौट कर नहीं आया।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने बताया कि इस दौरान हमने सभी संभावित जगहों पर उसकी खोज की।लेकिन पता नहीं चला। आज बंद पड़ी पत्थर खदान में उसका शव तैरता मिला।

साथ ही कहा कि वह हिरणपुर प्लस टू स्कूल में दसवीं में पढ़ता था और बहुत ही शांत स्वभाव का था।

संभवतः किसी ने उसकी हत्या कर खदान में फेंक दिया है। उधर थाना प्रभारी मदन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Share This Article