दुमका: दुमका में लगभग एक माह के अंतराल में दूसरी बार एक आदिवासी लड़की का शव (Tribal Girl Dead Body) पेड़ पर लटका हुआ मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
हालांकि यह घटना आत्महत्या (Suicide) की है या हत्या की, यह तो पुलिस की जांच के बाद ही पता चल सकेगा, मगर आशंका जताई जा रही है कि इस नाबालिग लड़की की हत्या कर उसके शव को पेड़ पर लटका दिया गया है।
दूसरी तरफ दुमका में पिछले दो माह के दौरान इस तरह की आपराधिक घटनाओं का ग्राफ बढ़ने से हेमंत सरकार (Hemant Sarkar) प्रदेश की प्रमुख विपक्षी दल भाजपा के सीधे निशाने पर आ गई है।
परिजनों ने मंगलवार को दर्ज कराई थी गुमशुदगी की शिकायत
ताजा घटना के बारे में बताया जाता है कि जिस 15 वर्षीय स्कूली छात्रा का शव (Dead Body) बरामद हुआ है, वह शुक्रवार से अपने घर से लापता थी। लड़की का शव दुमका जिले के काठीकुंड के बड़तल्ला गांव से बाहर पेड़ से लटका हुआ बरामद किया गया।
मृतका की पहचान काठीकुंड थाना क्षेत्र के आमगाछी गांव की अंजनी सोरेन (15) के रूप में की गई है। वह शिकारीपाड़ा (Shikaripada) में रह कर एक हाई स्कूल से 10वीं की पढ़ाई कर रही थी।
दुर्गापूजा की छुट्टी में अपने चाचा के घर बड़तल्ला आई थी छात्रा
मृतक छात्रा अंजनी सोरेन (Anjani Soren) दुर्गापूजा की छुट्टी में अपने चाचा के घर बड़तल्ला आई थी जहां से वह शुक्रवार को निकली थी। तब से वह लापता थी।
काठीकुंड थाना प्रभारी श्यामल कुमार मंडल ने बताया कि मंगलवार शाम परिवारवालों ने उसकी गुमशुदगी (Missing) की सूचना थाने में दी थी। बुधवार सुबह उसका शव बरामद किया गया है।
शव पूरी तरह से खराब हो चुका है। उससे काफी दुर्गंध आ रही है। इससे पता चलता है कि छात्रा की मौत तीन-चार दिन पहले ही हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Post Mortem Report) आने के बाद ही पता चल सकता है कि घटना आत्महत्या की है या किसी ने उसकी हत्या कर दी है।
BJP ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा
आदिवासी छात्रा की मौत के मामले पर राज्यसभा सांसद और झारखंड बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश (BJP President Deepak Prakash) ने महागठबंधन सरकार पर निशाना साधा है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘दुमका में फिर एक आदिवासी बच्ची का शव (Dead Body) पेड़ से लटका मिला है। झारखंड की JMM-Congress-RJD के गठबंधन वाली सरकार में राज्य की मां-बेटियां पूरी तरह से असुरक्षित हो चुकी हैं लेकिन राज्य सरकार सिर्फ जनता की आंखों में धूल झोंककर जनता के पैसों से अखबारों में अपना चेहरा चमकाने में मस्त है।’
गौरतलब है कि वर्तमान में दुमका मुख्यमंत्री Hemant Soren के सियासी प्रभुत्व वाला क्षेत्र है। इस क्षेत्र से हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन वहां के विधायक हैं।