संदिग्ध हालात में मिला लोहरदगा समाहरणालय कर्मी का शव, हत्या की आशंका

News Alert
2 Min Read

लोहरदगा:  शहरी क्षेत्र के मैना बगीचा (Myna garden) स्थित एक झोपड़ीनुमा होटल में शुक्रवार की सुबह संदिग्ध हालात में सरकारी कर्मचारी का शव मिला.

उसके गले पर रस्सी के निशान थे. पुलिस ने Dead Body को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया है.

मृतक की पहचान तुइमुपाट निवासी स्व. बुधराम असुर के 40 वर्षीय पुत्र देवनाथ असुर के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि देवनाथ असुर समाहरणालय स्थापना शाखा में कार्यरत था.

वह Registry office के रिकार्ड रूम में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के पद पर काम करता था. उसकी बहाली 2012 में हुई थी. वह परिवार के साथ कृषि बाजार स्थित बसार टोली में रहता था.

देवनाथ का शव मैना बगीचा से मिला

उसके परिजनों ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह बीते दिन भी देवनाथ कार्यालय गया था. रात में वह घर नहीं लौटा. काफी खोजबीन करने के बाद भी देवनाथ का कहीं पता नहीं चला

- Advertisement -
sikkim-ad

. शुक्रवार की सुबह पुलिस ने सूचना दी कि देवनाथ का शव मैना बगीचा से मिला है. उसके परिजन सदर Hospital पहुंचे और पहचान किया. शव को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार (Funeral) के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है.

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी BN Singh ने घटनास्थल का मुआयना किया और बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लगता है. पुलिस इसकी जांच-पड़ताल कर रही है.

Share This Article