लातेहार: सदर थाना क्षेत्र स्थित डूडंगी गांव में रविवार की सुबह पेड़ पर लटके एक युवक का शव (Young Man’s Body) बरामद किया गया। मृतक की पहचान राजीव सिंह (Rajeev Singh) के रूप में हुई है।
मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची लातेहार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) भेज दिया है। परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
दूसरी लड़की संग चल रहा था प्रेम प्रसंग
परिजनों के अनुसार राजीव सिंह (Rajeev Singh) का किसी दूसरी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसको लेकर पत्नी से उसकी कहासुनी हुई थी।
और फिर गुस्से में वो घर से बाहर निकल गया था और रात भर घर नहीं लौटा। सुबह उसका शव (Dead Body) पेड़ से लटके मिलने की सूचना मिली। हालांकि मामले में पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।