चतरा: जिले के कुंदा थाना क्षेत्र में मुठभेड़ (Encounter) में मारे नक्सली राजेश बैगा (Rajesh Baiga) उर्फ राजेश परहिया का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है।
वहीं घटनास्थल से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा (Sadar Hospital Chatra) भेज दिया है।
बता दें कि मारे गए नक्सली भाकपा माओवादी के सैक सदस्य 25 लाख रु के ईनामी गौतम पासवान व जोनल कमांडर 10 लाख के ईनामी मनोहर गंझू के दस्ते का था। यह मुठभेड़ बुटकुईया व सिकीदाग जंगल (Butkuia and Sikidag forests) में हुई।
हथियारों का जखीरा बरामद
इस बाबत चतरा के SP Rakesh Ranjan ने बताया कि घटनास्थल से पुलिस ने दो LD बरामद की जिसे नष्ट कर दिया गया।
उन्होंने कहा हथियारों में एक 303 राइफल 303 मैगजीन-01, 303 जिंदा गोली-01, इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर-05, LD-02, वायरलेस सेट -02 व खाने पीने की सामग्री बरामद की है।
SP ने बताया कि 23 जनवरी 2023 को भी कुंदा क्षेत्र में मनोहर गंझू के दस्ते के साथ मुठभेड़ हुई थी, जिसमे कई सामानों की बरामदगी हुई थी। उन्होंने नक्सलियों (Maoists) से मुख्य धारा में शामिल होने की अपील की है।