रामगढ़: शहर के दामोदर नदी में एक अज्ञात युवक का शव पुलिस ने शनिवार को बरामद किया है।
इस संबंध में थाना प्रभारी विद्याशंकर ने बताया कि नदी में नहा रहे लोगों ने अचानक एक लाश बहती हुई देखी।
उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि जिस युवक की लाश मिली है, उसकी पहचान नहीं हो पाई है। उसने लाल रंग का कपड़ा पहन रखा था।
उसकी तस्वीर आसपास के गांव और जिले के दूसरे थानों में भी भेजी गई है।
उसकी मौत कैसे हुई इसका भी पता लगाया जा रहा है।