न्यूज़ अरोमा कोडरमा: जिले के सतगावां थाना क्षेत्र के टेहरो में एक कुएं से युवक का शव बरामद हुआ।
युवक की पहचान कलीडीह निवासी सुधीर यादव के 19 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई।
घटनास्थल से भागने के क्रम में ग्रामीणों ने गावां थाना क्षेत्र के एक युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपा है।
आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताते हुए सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। घटना के संबंध मेें घटनास्थल के पास के घर के लोगों का कहना है कि रात करीब 10:30 बजे कुएं से कुछ गिरने की आवाज आयी, घर से निकलकर देखा तो एक युवक भाग रहा था।
शोर करने पर ग्रामीणों ने उस युवक को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। सुबह घटना के विरोध में ग्रामीणों ने कलीडीह मोड़ के समीप टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि युवक की हत्या करके शव को कुएं में डाला गया है।
जाम की सूचना मिलते ही एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण सड़क से जाम हटाने को तैयार नही थे।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।