बोकारो में अवैध अतिक्रमण ध्वस्त करने गई BSL टीम पर जानलेवा हमला, दो गिरफ्तार

बोकारो से बड़ी हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। बीएसएल के सुरक्षाकर्मियों की टीम सेक्टर-4 बीजीएच गोलंबर के पास अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करने गई थी। जिनपर झोपड़ पट्टी में रहने वाले लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया।

News Aroma Media
1 Min Read

बोकारो: बोकारो (Bokaro)से बड़ी हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। बीएसएल के सुरक्षाकर्मियों की टीम सेक्टर-4 बीजीएच गोलंबर के पास अवैध अतिक्रमण (Illegal Encroachment) को ध्वस्त करने गई थी। जिनपर झोपड़ पट्टी में रहने वाले लोगों ने जानलेवा हमला (Deadly Attack) कर दिया।

2 गिरफ्तार

मामले को लेकर बीएसएल के अधिकारी एके सिंह ने सेक्टर-4 थाना में सन्नी बांसफोर, कोआ बांसफोर, सिकंदर बांसफोर, गुंजन बांसफोर, बबलू बांसफोर, दया कुमार आदि को नामजद आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई।

इसी मामले में पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए सन्नी बांसफोर और कोआ बांसफोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीँ बाकी लोगों की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है।

Share This Article