धनबाद: निरसा सीएससी अस्पताल में पलारपुर ग्राम की एक डेढ़ वर्षीय राधिका मंडल को टीका देने के 15 मिनट के बाद ही अस्पताल परिसर में मौत हो गई।
इस संबंध में राधिका मंडल के पिता परिमल मंडल निरसा सीएससी प्रभारी रोहित कुमार एवं एएनएम माया रानी भंडारी के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
उन्होंने अपने लिखित शिकायत में कहा है कि उनकी बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ थी। वह बच्ची को दोपहर 2:30 बजे टीकाकरण के लिए निरसा सीएससी सेंटर लेकर पहुंचे।
वहां पर मौजूद चिकित्सा प्रभारी रोहित कुमार की दे
खरेख में टीकाकरण चल रहा था। माया रानी भंडारी मेरे बच्चे को टीका जैसे ही दी 15 मिनट के अंदर ही उसके नाक व मुंह से खून निकलने लगा।
उनलोगों ने उसे डॉक्टर रोहित कुमार को दिखाया। पर वह गोल मटोल जवाब देत मामले को टाल दिया तब तक बच्ची की मौत हो गई।
आशंका है कि गलत टीकाकरण के कारण ही उनकी बच्ची की मौत हुई है। बच्ची की मौत की खबर सुनकर दर्जनों ग्रामीण एवं मुखिया अस्पताल पहुंचे एवं मामले की जानकारी ली मामले को लेकर परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया।