झारखंड : शादी का झांसा देकर ले गया दिल्ली, गंदी फिल्म में काम करने को कहा, मना करने पर कर ली दूसरी शादी

News Aroma Media
2 Min Read

गढ़वा: एक युवती को शादी का झांसा देकर पिछले 8 वर्षों से यौन शोषण किए जाने के मामले मकरी निवासी फिरदौस तथा इसके बड़े भाई अब्दुल्लाह के खिलाफ थाना में केस दर्ज किया गया है।

बता दें कि थाना क्षेत्र की युवती ने आरोपी युवक के खिलाफ तथा उसके बड़े भाई के खिलाफ आवेदन दी थी।

आवेदन में पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा है कि मैं अपने गांव के स्कूल में पढ़ती थी।

तभी मकरी निवासी फिरदौस मुझसे मेल-जोल बढ़ाया।

फिर बाद में वह मुझसे शादी करने का झांसा देकर 8 वर्षों तक मेरा शारीरिक शोषण करता रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

पीड़िता ने आगे बताया कि कुछ वर्ष पूर्व फिरदौस आलम फिल्म में काम दिलाने के नाम पर मुझे दिल्ली ले गया था।

जब वह मुझसे गंदी फिल्म में काम करने को कहा तो मैं रोने लगी और फिल्म में काम करने से इंकार करते हुए इसकी सूचना अपने माता-पिता को दी।

इसके बाद मेरे माता-पिता के दबाव में आकर वह मुझे दिल्ली से वापस ले आया।

फिर अपने बड़े भाई अब्दुल्ला के कहने पर अपने घर में स्थित एसबीआई के सीएसपी में कुछ वर्ष रखने के बाद वह मुझे शादी का झांसा देकर टाउनशिप, भवनाथपुर एवं चोपन में किराये के मकान में अपने साथ रखा।

इसी बीच फिरदौस आलम ने वैश्विक कोरोना के लिए जारी लॉकडाउन के दौरान बीते वर्ष 2020 के अगस्त माह में दूसरी लड़की से शादी कर ली।

इसका जब हम विरोध किये तो फिरदौस एवं उसके भाई के द्वारा धमकी दी गई।

इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच में जुट गई है।

Share This Article