पाकुड़: सत्य सनातन संस्था पाकुड़ ने रावण लीला फिल्म पर हिन्दू देवी देवताओं का अपमान करने के आरोप में प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
संस्था के एक शिष्टमंडल ने मंगलवार को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर को संबोधित ज्ञापन डीसी के माध्यम से सौंपा।
मौके पर सत्य सनातन संस्था के पाकुड़ जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार चौबे ने बताया कि रावण लीला फिल्म में सनातन धर्म एवं भगवान श्रीराम तथा माता सीता का गलत चित्रण किया गया है।
उसमें हिन्दू धर्म के देवी देवताओं एवं आराध्यों छवि गलत ढंग से प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने बताया कि अक्टूबर माह में रिलीज होने वाली रावण लीला फिल्म के ट्रेलर में राम लीला को नौटंकी कह कर संबोधित किया गया है।
भगवान श्रीराम के लिए जहाँ अमर्यादित टिप्पणी की गई है वहीं इसके ट्रेलर में दानव रावण तथा माता सीता के बीच प्रेम प्रसंग दिखाया गया है।
इसके अलावा भगवाधारी साधु संतों को भी हिंसक प्रवृत्ति का बताया गया है।
इससे देश के करोड़ों सनातन धर्मावलंबियों की भावनाएँ आहत हुई हैं। जिसे सत्य सनातन संस्था किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा।
ज्ञापन में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री से फिल्म के निर्माता, निर्देशक, कलाकारों एवं उससे जुड़े लोगों के खिलाफ देशद्रोह सहित धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली धाराओं के तहत प्रतिबंधित करने की मांग की गई है ।