रांची: घने कोहरे (Fog) और सुबह में ठंड को देखते जा रही है। हुए बुधवार से कक्षा पांच (Class 5) तक के बच्चों के लिए कक्षाएं सभी कोटि के स्कूलों (Schools) में आठ जनवरी तक के लिए स्थगित (Adjourned) कर दी गई है।
लेकिन कक्षा छह से ऊपर के बच्चों (Students) के लिए अधिकांश स्कूलों में कक्षाएं नियमित समय से ही संचालित हो रही है। ठंड की वजह से बड़े बच्चों को भी परेशानी हो रही है।
अभिभावकों (Parents) की ओर से प्रशासन (Administration) से अनुरोध किया गया है कि बड़े बच्चे जो स्कूल जा रहे हैं, उनके जाने के समय में भी बदलाव किया जाए।
अभिभावकों ने कहा कि…
अभिभावकों ने कहा कि कड़ाके की ठंड (Cold) में बच्चों को स्कूल में टोपी पहन कर जाने की भी अनुमति नहीं है इसलिए बच्चे सर्दी व खासी से पीड़ित हो रहे है।
अभिभावकों (Parents) का कहना है कि स्कूल बसें जो सुबह 6,30 बजे स्टॉपेज (Bus Stoppage) पर आती हैं, अगर उनका समय बढ़ा कर 8.30 कर दिया जाए तो बड़े बच्चों को भी राहत मिलेगी।