झारखंड : छठ पर्व में मांस की खुलेआम बिक्री बंद कराने की मांग

News Aroma Media
#image_title

मेदिनीनगर: छठ पर्व में मांस की खुलेआम बिक्री को बंद कराने के लिए राष्टीय परशुराम सेना युवा वाहिनी के पलामू जिलाध्यक्ष चंदन तिवारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

चंदन तिवारी ने कहा है कि छठ पावन पर्व में शुद्धता का पूर्णतःख्याल रखा जाता है।

ऐसे में छठ घाट जाने वाले मार्ग में बहुत जगह मांस दुकान हैं, जो त्योहार के दौरान खुले रहते हैं, जिससे छठव्रतियों को बहुत परेशानी होती है।

ज्ञापन में छठ व्रत को देखते हुए तीन दिन के लिए मांस दुकान बंद करने की मांग की गई है।