बोकारो: झारखंड अभिभावक महासंघ, बोकारो के पदाधिकारी एवं अभिभावक मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय पहुंचे।
जिलाध्यक्ष नीरज पटेल ने कहा कि दो फरवरी को उपायुक्त ने महासंघ के पदाधिकारियों से साथ वार्ता की थी, जिसमें उपायुक्त ने कहा था कि महासंघ वैसे सभी अभिभावकों की सूची बनाकर दें, जो शिक्षण शुल्क देने में असमर्थ हैं।
इसके आलोक में महासंघ ने आर्थिक रूप से कमजोर अभिभावकों की सूची तैयार कर उपायुक्त कार्यालय में सूची जमा कराई गई।
उन्होंने कहा कि फीस नहीं जमा करने पर कुछ विद्यालय ऑनलाइन कक्षा से विद्यार्थियों का नाम हटा दे रहे हैं। कुछ विद्यार्थियों को परीक्षा में बैठने से मना किया जा रहा है।
सरकार के गाइडलाइन का उल्लंघन किया जा रहा है।
स्कूल जाने पर अभिभावकों को प्राचार्य से मिलने नहीं दिया जाता है। इसका विरोध किया जाएगा। उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों का फीस माफ करने की मांग की है।