जमशेदपुर: झारखंड में बदमाशों का दुस्साहस इस कदर बढ़ गया है कि अड्डेबाजी का विरोध करने वाले को मारपीट करके अस्पताल पहुंचाने लगे हैं।
जी हां, जमशेदपुर के उलीडीह थाना अंतर्गत राम कृष्ण कॉलोनी निवासी गोस्वामी वासुदेव के साथ बदमाशों ने ऐसे ही कांड को अंजाम दिया है।
अड्डेबाजी का अड्डेबाजी का विरोध करने वाले गोस्वामी पर देर रात चार-पांच युवकों ने डंडे व रॉड से जानलेवा हमला कर दिया।
मापीट को तब अंजाम दिया जब वह काम से वापस घर लौटने के दौरान पायल टॉकीज के पास पहुंचे।
इस मारपीट में गोस्वामी के सिर पर गंभीर चोट आई है। इलाज के लिए उन्हें एमजीएम लाया गया।
सिर में चार टांके लगे हैं। मामले में पीड़ित ने पुलिस को लिखित कंप्लेन की है।
क्या है मामला
घायल ने बताया कि अड्डेबाजी का विरोध करने पर अभिषेक, आशीष समेत अन्य युवकों ने उसके साथ मारपीट की।
इसके बाद सभी मौके से भाग निकले। गोस्वामी ने बताया कि वो रामकृष्ण कॉलोनी में किराए के मकान में रहते हैं।
मकान में एक अन्य किराएदार के कुछ दोस्त अक्सर घर के बाहर अड्डेबाजी और नशा करते हैं।
कई बार सभी को अड्डेबाजी करने से मना किया परंतु वे नहीं माने।
शुक्रवार रात भी सभी घर के बाहर अड्डेबाजी कर रहे थे। उसने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी।
सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और सभी को उठाकर थाना ले गई। सभी युवकों को रातभर पुलिस ने थाने में रखा।
उन्हें सुबह थाना से छोड़ा गया। इसके अड्डेबाजी के आरोपी वासुदेव से बदला लेना चाहते थे। इसलिए उसके साथ मारपीट की।