देवघर में नकली सॉस बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा, 80 हजार का जुर्माना

News Alert
1 Min Read

देवघर: जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के हिरणटांड़ में खाद्य आपूर्ति विभाग (Food Supply Department) ने बड़ी कार्रवाई की है।

नकली खाद्य सामग्री (Counterfeit Food) बेचने की शिकायत की बाद विभाग ने यह कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि विभाग के अधिकारियों ने थाना क्षेत्र के हिरणाटांड़ के आरके ट्रेडर्स (RK Traders) नामक नकली टोमेटो व चिली सॉस बनाने वाली फैक्ट्री पर यह कार्रवाई की है।

80 हजार रुपये जुर्माना ठोका

वहां से बोतलें बरामद कर विभाग ने फैक्ट्री को सील (Seal) कर दिया है।

टीम ने फैक्ट्री (Factory) पर 80 हजार रुपये जुर्माना (Fine) भी ठोका है। बताया जा रहा हैकि जिले में और भी इस तरह के धंधे किए जा रहे हैं।

Share This Article