देवघर: मधुपुर थाना क्षेत्र के लखनुआ में अपनी ही पत्नी (Wife) की हत्या कर फरार आरोपित पति को मधुपुर पुलिस (Madhupur Police) ने पत्थरड्डा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार (Arreste) किया है
दो अगस्त को बजरंगी पंडित ने अपनी पत्नी रिंकी देवी को छत से नीचे फेंक दिया। इसके बाद उसके सर को रड व पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी थी।
Police ने आरोपी बजरंगी पंडित को गिरफ्तार किया
मृतका के भाई के बयान पर मधुपुर थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया था।
इसी मामले में Police ने शुक्रवार को आरोपी बजरंगी पंडित को गिरफ्तार (Arreste) किया। Police ने आरोपी का अनुमंडल अस्पताल में Covid एवं सामान्य मेडिकल जांच करा कर जेल भेज दिया।