देवघर: संताल परगना चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, देवघर का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष आलोक मल्लिक के नेतृत्व में नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक सुभाष चन्द्र जाट से उनके कार्यालय कक्ष में मिला तथा बुके एवं स्वागत-पत्र देकर उनका स्वागत किया।
नए पुलिस अधीक्षक ने चैम्बर के साथ देवघर की विधि-व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों की जानकारी ली।
स्वागत-पत्र में चेम्बर ने आशा जताया है कि आपके सक्षम नेतृत्व में देवघर में एक बेहतर और कड़क पुलिसिंग देखने को मिलेगा।
उम्मीद जताया है कि एक जनसेवी, न्यायप्रिय, सामाजिक सरोकार से युक्त तथा विधि व्यवस्था के नियंत्रण में कठोर पुलिस अधिकारी के रूप में वे कार्य करेंगे।