देवघर: पुलिस उपाधीक्षक साइबर अपराध सुमित प्रसाद के नेतृत्व में देवघर जिला के मारगोमुण्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरली पहाड़ी व पंचरुखी तथा नगर थाना अंतर्गत वीआईपी चौक से छापेमारी कर पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
साइबर डीएसपी ने प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में बिशक अंसारी, इमितियाज अंसारी, शहुद अंसारी, मुस्तकीम अंसारी व मोहमद अयूब अंसारी शामिल हैं।
गिरफ्तार आरोपित बड़े ही शातिर तरीके से लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे। आरोपितों के पास से पुलिस ने 20 हजार रुपये नकदी सहित 7 मोबाइल, 18 सिम कार्ड व एक चारपहिया वाहन बरामद किया गया है।
डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।