देवघर: देवघर साइबर थाना पुलिस ने चार साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से दस मोबाअल, 17 सिमकार्ड एवं दो एटीएम बरामद किए गये हैं।
साइबर थाना पुलिस ने बताया कि जिले के मोहनपुर प्रखंड के कोल्हड़िया में की गई छापेमारी में कुंदन कुमार, हरेराम यादव, जयकांत यादव एवं सोनाराय ठाड़ी के राजेन्द्र राय को गिरफ्तार किया गया है। इनमें में राजेंद्र राय सोनाराय ठाढ़ी थाने का नामजद अभियुक्त भी है।