ECI Sent Reminder: चुनाव आयोग ने सभी चुनाव कार्यो से देवघर के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग (SP Ajit Peter Dungdung) को हटाने का आदेश राज्य सरकार को दिया था। फिलहाल ऐसा न करते हुए राज्य सरकार ने चुनाव आयोग से ऐसा करने का कारण पूछा है।
फाइनल उपलब्ध कराने का आदेश
इस संदर्भ में गृह विभाग द्वारा चुनाव आयोग को पत्र लिख कर कहा है कि पदाधिकारियों के कार्य व मनोबल पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े, इसके लिए जरूरी है कि डुंगडुंग को देवघर SP से हटाने के कारणों व परिस्थितियों की जानकारी राज्य सरकार को होनी चाहिए।
दूसरी तरफ चुनाव आयोग (Election Commission) ने सरकार को रिमाइंडर भेज कर देवघर एसपी के पद पर नियुक्ति के लिए अधिकारियों का पैनल उपलब्ध कराने के लिए कहा है।