देवघर: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से साइबर पुलिस ने छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधियों में पवन कुमार, पवन कुमार दास, राजेन्द्र दास, पवन दास, रंजीत दास और मोबिन अंसारी शामिल हैं।
इनके पास से 14 मोबाइल, 18 सिम और पांच एटीएम बरामद किया गया है।
रविवार को साइबर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जामुदा ने बताया कि एसपी धनंजय कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली कि विभिन्न थाना क्षेत्रों में साइबर अपराधी जिओ सब्सक्राइबर को लॉटरी के नाम पर ठगने का काम कर रहे हैं।