देवघर: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आपदा प्रबंधन की बैठक के बाद राज्य के सभी धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति देने पर लोगों ने जश्न मनाया।
स्थानीय बाबा मंदिर खुलने की खुशी में भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई ने रात में सत्संग चौक से एक जुलूस निकालकर खुशी जताई और आतिशबाजी कर मिठाई बांटी।
मंगलवार रात को बाबा मंदिर खुलने की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई।
भाजपा की जिला इकाई के कार्यकर्ताओं ने एक जुलूस निकाला। कार्यकर्ताओं का जुलूस सत्संग टाॅवर चौक से शुरू हुआ।
कार्यकर्ताओं ने टाॅवर चौक पर मंदिर खुलने की खुशी में आतिशबाजी की और मिठाइयां बांटीं।
जुलूस के आजाद टॉवर चौक पर पहुंचने पर विधायक का माल्यार्पण किया गया।
जुलूस आजाद चौक, बड़ा बाजार होते हुए पश्चिम गेट पर पहुंच कर कार्यकर्ताओं ने बाबा का आशीर्वाद लिया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष चंद्रशेखर, सागर झा, जिला महामंत्री अधीर भैया, पंकज भदौरिया, उपाध्यक्ष राकेश, उपाध्यक्ष रवि तिवारी, राजीव सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए।
लोगों का मानना है कि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विधायक नारायण दास के प्रयास और बाबा बैजनाथ के आशीर्वाद से बाबा मंदिर का पट खुला है।
मंदिर के कपाट खुलवाने के लिए भाजपा ने कई बार उपायुक्त से लेकर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक ज्ञापन दिया।