देवघर: छत्तीसगढ़ पुलिस साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए सारठ थाना पहुंची थी।
बताते चलें कि शनिवार को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर साइबर थाना के सब इंस्पेक्टर कलीम खां व प्रभात तिवारी के नेतृत्व में आठ पुलिसबल के साथ सारठ थाना पहुंचे व साइबर अपराधी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी से सहयोग लिया।
सारठ थाना प्रभारी करुणा सिंह के सहयोग से सारठ थाना क्षेत्र के पिंडारी व कपसा गांव में छापेमारी कर चार युवकों को गिरफ्तार कर सारठ थाना लाया गया।
चारों युवकों से पूछताछ के बाद पिंडारी गांव निवासी शेखावत अंसारी व सफाकत अंसारी को छत्तीसगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर साथ ले गई।
वही कपसा गांव निवासी सनु अंसारी व पिंडारी गांव निवासी इसाक अंसारी को गहन जांच-पड़ताल के लिए सारठ थाना प्रभारी को सौंप दिया गया।
घटना के संबंध में छत्तीसगढ़ से आये पुलिस इंस्पेक्टर तिवारी व खां ने उनदोनों के बारे में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।
वहीं गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को मधुपुर न्यायालय में पेश करने के बाद अपने साथ छत्तीसगढ़ ले जाने की बात कही गयी।