देवघर: साइबर थाना पुलिस ने छह साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार साइबर आरोपियों में मनोज मंडल, प्यारी मंडल, प्रकाश मंडल, राजीव कुमार दास, खगेश्वर यादव और जनार्दन यादव शामिल हैं।
इनके पास से 14 मोबाइल, 18 सिम, पांच पासबुक सहित आठ एटीएम बरामद किया है।
साइबर थाना में सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस उपाधीक्षक नेहा बाला ने बताया कि एसपी धनंजय कुमार सिंह को विभिन्न थाना क्षेत्रों में साइबर अपराधी सक्रिय होने की सूचना मिली थी।
सूचना पर एसपी साइबर डीएसपी नेहा बाला के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया और मधुपुर थाना क्षेत्र के मिस्रना गांव, पथरोल थाना क्षेत्र के गौनेया गांव एवम मधुपुर थाना क्षेत्र के बाबूपुर गांव में छापेमारी करा कर साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया।