देवघर: जसीडीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत रायडीह स्थित आसनसोल जसीडीह रेलखंड की क्रॉसिंग पार करते समय आरक्षी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।
मृतक आरक्षी देवघर जिले के रायडीह निवासी चुन्ना राय का निवासी है।
बताया गया कि आरक्षी पलामू जिला बल के चुन्ना राय देवघर के श्रावणी मेला में ड्यूटी पर आए थे।
वह सोमवार की रात अपने घर रायडीह से देवघर ड्यूटी पर जा रहे थे।
उसी दौरान रायडीह स्थिति रेलवे गेट के क्रॉसिंग पार करते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गए।
उनकी मौके पर ही कट कर मौत हो गई। मृतक पलामू जिला बल के 616 नंबर के आरक्षी थे।
घटना की सूचना आसपास के इलाकों में फैलने से मौके पर भीड़ लग गई।
एसपी धनंजय कुमार सिंह एवं एसडीपीओ पवन कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
एसपी ने उच्च स्तरीय जांच कराने का आश्वासन दिया है।