Land Compensation Disputes : कुंडा थाना क्षेत्र के कटिया गांव में जमीन मुआवजे के विवाद में एक बुजुर्ग की फरसा से काटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान Guru Govind Pandey के रूप में हुई है।
मृतक के बेटे Deepak Pandey ने बताया कि अक्षय झा, आकाश झा, दीपक पांडेय, निरंजन पांडेय, डब्लू पांडेय और रणधीर पांडेय दुकान पर फरसा लेकर आए और अचानक हमला कर दिया।
घायल अवस्था में उन्हें आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।