देवघर: उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने सोशल मीडिया एवं समाचार पत्रिकाओं में प्रकाशित मामले को संज्ञान में लेते हुए राजस्व उप निरीक्षक सह प्रभारी अंचल निरीक्षक बालमुकुंद के वायरल वीडियो की सत्यता जांचोपरांत सरकारी कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
डीसी ने अंचल अधिकारी, सारवां को निदेशित किया गया है कि उक्त कर्मचारी से हल्का से संबंधित प्रभार सूची तैयार कराकर किसी अन्य कर्मी को राजस्व उप निरीक्षक का प्रभार दिलाना सुनिश्चित करेंगे तथा निलंबन आदेश की प्रविष्टि इनके सेवा पुस्तिका में भी करना सुनिश्चित करेंगे।