देवघर: सिविल सर्जन युगल चौधरी देवघर ने सोमवार को करौं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया।
सम्भावित तीसरी लहर की तैयारी को लेकर अस्पताल में लग रहे 30 ऑक्सीजन पॉइंट को बारीकी से देखा तथा ऑक्सीजन पॉइंट लगाने वाले कर्मियों को उचित दिशा निर्देश भी दिए।
उन्होंने बताया कि 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सीएससी को भेज दी गई है और 10 कुछ दिन में भेज दिया जाएगा।
साथ ही 30 ऑक्सीजन प्लांट के सप्लाई के लिए कुल 12 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर की भी आपूर्ति कुछ दिन मे की जाएगी।
सिविल सर्जन ओपीडी दवा वितरण, प्रसव कक्ष, ऑपरेशन थिएटर, पुरुष वार्ड महिला वार्ड एवं परिसर का जायजा लिया।
दो चिकित्सक डॉ प्रवीण कुमार, कुमार संथालिया, डॉ दशरथ सक्सेना सहित कुल 6 कर्मी अनुपस्थित पाए गए।
मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ केके सिंह को आदेश दिया कि साफ सफाई नियमित रूप से हो तथा 30 ऑक्सीजन प्लांट का रख-रखाव सही स्तर से की जाए।
मौके पर ओपीडी में डॉ अनंत कुमार पंडित से रोगियों के बारे में जानकारी ली तथा सिविल सर्जन ने सभी कर्मियों को निष्ठा पूर्वक एवं इमानदारी से कार्य करने के लिए कहा।