देवघर: जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने शनिवार की रात अनुमंडल अस्पताल, मधुपुर का औचक निरीक्षण किया।
औचक निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने अनुमंडल अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों, दवाई की उपलब्धता, स्वास्थ्य टीम की उपस्थिति के अलावा कोविड केयर सेंटर साथ कोविड संक्रमित मरीजों के लिए बेड की उपलब्धता व पाइपलाइन से ऑक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया।
उपायुक्त ने अनुमंडल अस्पताल में कोविड वैक्सीनशन को लेकर किए जा रहें कार्यो व गतिविधियों का जायजा लिया।