देवघर उपायुक्त ने घर में ही रहकर की बकरीद की नमाज अदा करने की अपील

Digital News
1 Min Read

देवघर: उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बकरीद त्यौहार को शांति व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए जिलावासियों से अपील करते हुए कहा है कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे का देखते हुए सामूहिक रूप से नमाज अदा न करें।

ईदगाह जाने के बजाय लोग अपनों के साथ अपने घरों में ही नमाज अदा करें, ताकि कोरोना संक्रमण के फैलने के खतरे को रोका जा सके।

उन्होंने मंगलवार को कहा कि वर्तमान में सबसे महत्वपूर्ण है कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देश का अक्षरशः पालन करें।

डीसी ने कहा कि इसके अलावे सभी अपने स्तर से भी दूसरों को जागरूक करें, ताकि कोरोना संक्रमण के खतरे से बचा जा सके।

Share This Article