देवघर: एसपी धनंजय कुमार सिंह ने शनिवार को नगर थाना का निरीक्षण किया।
उन्होंने नगर थाना में पेंडिंग केस, थाना डायरी, गुंडा पंजी, शैडो आदि का बारीकी से जांच की और उसे सही तरीके से व साफ साफ अंकित करने का निर्देश दिया।
साथ ही नगर थाना प्रभारी को थाना क्षेत्र में बढ़ रही छिनतई, चोरी आदि घटना को रोकने के लिए नियमित गश्ती कराने, सभी को वर्दी नियमित पहनने आदि का निर्देश दिया।