देवघर: जिला पुलिस कप्तान धनंजय कुमार सिंह ने बुधवार को पाथरोल थाने का निरीक्षण किया।
थाने का रखरखाव, विधि व्यवस्था, कांडों के निष्पादन के बारे में जानकारी ली।
बाद में प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ने कहा कि पाथरोल एक धार्मिक मान्यता प्राप्त स्थल है। मधुपुर अनुमंडल में पाथरोल थाना का क्षेत्र भी बड़ा है।
थाना वर्तमान में बुनियादी भवन में चल रहा है। थाने का अपना भवन बनवाने का हर सम्भव प्रयास किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि थाना निरीक्षण की तिथि तय थी। पुलिस कार्य में विधि के अनुसार काम किया जाता है। निर्धारित समय पर कार्य होने से व्यवस्था बनी रहती है।
निरीक्षण के दौरान मधुपुर एसडीपीओ बिनोद रवानी, पाथरोल थाना प्रभारी मनीष कुमार, एसआई राजू उरांव, सब्बीर अहमद खान , शैलेश पांडेय, पंकज कुमार समेत सभी पुलिस के जवान उपस्थित थे।