देवीपुर थाना पुलिस ने दो किराना दुकानों में की छापेमारी, शराब बरामद, दो गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

Deoghar Grocery Shop: देवघर जिले की देवीपुर थाना पुलिस ने दो किराना दुकानों में छापेमारी कर विभिन्न ब्रांड के शराब (Liquor) बरामद किया है।

देवीपुर थाना क्षेत्र के मनिवारपुर मोड़ स्थित विनोद यादव के किराना दुकान और कोल्हड़िया मोड़ स्थित सुनील मंडल के दुकान में छापेमारी (Raid) कर शराब बरामद किया गया है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि दुकान में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बेचा जाता है। इसी सूचना पर पुलिस की छापेमारी टीम विनोद यादव के मनिवापुर मोड़ स्थित किराना दुकान में छापेमारी करने पहुंची।

विनोद यादव की निशानदेही पर किराना दुकान के पीछे स्थित घर के एक कमरे में रखा 70 बोतल शराब और Beer बरामद किया गया।

पुलिस ने आरोपित दुकानदार विनोद यादव को गिरफ्तार कर लिया। कोल्डड़िया मोड़ स्थित सरकारी विदेशी शराब दुकान के बगल में सुनील मंडल के जनरल स्टोर से अलग-अलग कम्पनी का अवैध शराब (Illicit Liquor) बरामद किया गया। दुकानदार सुनील मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article