देवघर: संथाल परगना के डीआईजी DIG सुदर्शन मंडल मंगलवार को साइबर थाना का औचक निरीक्षण किया।
साइबर थाना पहुंच कर साइबर अपराध से जुड़े मामले में समय पर करवाही करने सहित पेंडिंग केस को जल्द अनुसंधान पूर्ण करने सहित लंबित मामलों में आवश्यक कार्यवाही करते हुए जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया।
उसके बाद साइबर थाना में पदस्थापित सभी एसआई, इंस्पेक्टर सहित थाना प्रभारी को डायरी लिखने, सीजर लिस्ट बनाने, अनुसंधान को सही तरीके के करने, डेटा कस संधारण करने , सही धारा का प्रयोग करने सहित अन्य कार्यो के निष्पादन की जानकारी दी।
डीआईजी ने बताया कि इस प्रकार का निरीक्षण कोई विशेष निरीक्षण नहीं था बल्कि रूटीन वर्क के तहत निरीक्षण किया गया।
इसमें पदाधिकारी व कर्मियों को जल्द केस सही दिशा में अनुसंधान कर समर्पित करने का निर्देश दिया।