देवघर: साइबर थाना की पुलिस ने पीएम किसान सम्मान निधि, आवास योजना, बाढ़ सुखाड़ राहत कोष के नाम पर ठगी करने वाले आठ आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
यह जानकारी मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जामुदा ने दी। उन्होंने बताया कि देवीपुर थाना क्षेत्र के बेदमोरा गांव , मधुपुर थाना क्षेत्र के टिटहिया गांव, मारगोमुण्डा थाना क्षेत्र के टटकजोरी गांव व मोहनपूर थाना क्षेत्र के चितरपोका गांव से छापेमारी कर कुल 08 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है।
उसमें से नूर मोहमद के पास से पुलिस ने 1 लाख 90 हजार रुपये भी बरामद किया हैं जो हाल के 7-8 अगस्त को बैंक ऑफ बड़ोदा के बैंक अधिकारी से 48,000 रुपया की ठगी किया था।
गिरफ्तार आरोपितों के पास से पुलिस ने एक लाख 90 हजार रुपये नकदी सहित 21 मोबाइल, 27 सिम, 06 एटीएम, सहित 02 चेकबुक बरामद किया है।
गिरफ्तार साइबर आरोपितों में आरिफ अंसारी, पप्पू दास, अजय कुमार दास, महफूज अंसारी, नूर मोहमद, राहुल यादव, रंजीत यादव, बबलु कुमार शामिल हैं।