देवघर: साइबर थाना की पुलिस ने साइबर अपराध के पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
साइबर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में साइबर डीएसपी नेहा बाला ने बताया कि एसपी धनंजय कुमार सिंह को मिली गुप्त सूचना पर करों थाना क्षेत्र के बदिया गांव, तेतरिया व बोचवान गांव , मारगोमुण्डा थाना क्षेत्र के लहरजोरी गांव, मधुपुर थाना क्षेत्र के मिस्रना गांव व कुंडा थाना क्षेत्र के गौरीपुर गांव में छापेमारी कर साइबर अपराध के पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
इन लोगों के पास से इसके पास से 15 मोबाइल, 22 सिम व 01 एटीएम भी बरामद हुए हैं।
गिरफ्तार आरोपितों में शौकत अंसारी, अफसर अंसारी, बलराम मंडल, गौतम मंडल व मुन्ना दास शामिल हैं।