देवघर: देवघर के सदर अस्पताल में शनिवार को वर्चुअल कार्यक्रम में सीटी स्कैन मशीन सेवा का लोकार्पण सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया।
इस दौरान सदर अस्पताल में डीसी मंजूनाथ भजंत्री समेत स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे। देवघर सदर अस्पताल में पीपीपी मोड पर इस सेवा की शुरुआत हुई है।
इसके तहत सीटी हेड स्कैन के लिए महज 900 रुपये, जबकि एचआरसीटी के लिए 1700 रुपये का भुगतान करना होगा।
साथ ही बीपीएल कार्डधारियों के लिए यह सेवा निशुल्क रहेगी। अब तक सीटी स्कैन के लिए निजी जांच घर के भरोसे रहने वाले मरीजों के लिए यह बड़ी राहत भरी खबर है।
मौके पर उपस्थित डीसी ने बताया कि सदर अस्पताल में किफायती दर पर मरीजों को सीटी स्कैन की सुविधा मिलेगी।
पीपीपी मोड पर इस काम को करने वाली कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि सीटी स्कैन मशीन के संचालन के लिए सभी कर्मियों को बहाली पूर्व में ही की जा चुकी है।