देवघर: रिखिया थाना क्षेत्र निवासी एक किशोरी से दुष्कर्म किया गया है। इस सिलसिले में 14 वर्षीय पीड़िता के पिता के बयान पर एक मामला दर्ज किया गया है।
पिता के मुताबिक उसकी बेटी रविवार की शाम शौच करने के लिए निकली थी। इस दौरान पलास के जंगल के पास विकास यादव नामक युवक ने दुष्कर्म किया।
पीड़िता ने घर आकर स्वजनों को सारी बात बतायी। देखते ही देखते मामला तुल पकड़ने लगा।
इसी बीच सोमवार को एक पारा शिक्षक ने कुछ ग्रामीणों के साथ मिलकर पीड़िता के स्वजनों पर मामले को रफा-दफा करने पर जोर देने लगे।
पंचायत भी बुलाई गई। लेकिन पंचायत में बात नहीं बनी। सूचना मिलते ही पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए देवघर सदर अस्पताल भेजा। उसके बाद उसका न्यायालय में धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया जाएगा।
थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि पंचायत बुलाकर मामले को रफा-दफा करने पर दबाव बनाने वालों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
ये एक गंभीर मामला है और पुलिस जांच कर रही है। इस तरह से मामले को दबाने का प्रयास किया जाना किसी भी सूरत में सही नहीं है।