देवघर: जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत टाभाघाट मोमिन टोला के कुएं में युवती का शव मिला है। वह बुधवार से ही घर से गायब थी।
बताया गया है कि शनिवार को टाभाघाट मोमिन टोला के एक कुएं में युवती के शव होने की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही सदल-बल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर बड़ी मशक्कत के बाद शव को कुआं से निकाला।
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि युवति ने आत्महत्या कर ली या हत्या कर साक्ष्य पाने के लिए शव को कुएं में फेंका गया है।