देवघर: पाथरोल थाना क्षेत्र के राउतडीह रजवार टोला निवासी सिम्पी कुमारी (15) की मौत बुधवार को ठनका गिरने से हो गई।
बताया जाता है की सिम्पी और दुर्गी दो किशारी नहाने के लिए तालाब गई थी। तभी ठनका गिरा और दोनों पानी में गिर गई।
सिम्पी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई और दुर्गी रोते बिलखते घर पहुंची।
तब घर वाले दौड़ कर तालाब पर पहुंचे और मृतक को उठा कर घर लाया।
जबकि दूसरी किशोर को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पाथरोल थाना प्रभारी सदलबल घटना स्थल पर पहुंचे और शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा।