देवघर: झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण एवं पर्यटन मंत्री हफीजुल हुसैन ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर एक्शन एड के तहत प्रदत जिले के स्वास्थ्य महकमा को 120 ऑक्सीजन कंसंट्रेटक उपलब्ध कराए जाने के मौके पर कहा कि उनका लक्ष्य राज्य की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है।
उन्होंने कहा कि जिले को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तो उपलब्ध कराया जा रहा है किंतु वे बाबा बैद्यनाथ से प्रार्थना करेंगे कि इसके प्रयोग ना हो सके।
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि कोरोना काल में मंत्री ने जिस मुस्तैदी के साथ जिला प्रशासन का सहयोग कर कोरोना के रोकथाम के लिए कार्य किया है, ऐसा उदाहरण विरले ही देखने को मिलता है।
सिविल सर्जन डॉ सी के शाही ने कहा कि एक्शन एड द्वारा जिले को 120 के करीब ऑक्सीजन कंसंट्रेटक उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसे प्राथमिकता के आधार पर बच्चों एवं बड़ों के अनुपात से सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल एवं सीएचसी, पीएचसी को उपलब्ध कराया जाएगा ताकि आपात स्थिति को तत्काल सम्भाला जा सके।
अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ युगल किशोर चौधरी ने कहा कि मंत्री एवं डीसी के सक्रियता के कारण ही देवघर जिले में मृत्यु दर काफी कम रहा है।
उल्लेखनीय है कि एक्शन एड की ओर से कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए पूरे राज्य में 850 ऑक्सीजन कंसंट्रेटक उपलब्ध कराया जा रहा है।