देवघर: मुख्य रेल खंड के जामताड़ा-मधुपुर स्टेशन के बीच जोड़ामोड हाल्ट स्टेशन पर रेलवे पुलिस को एक शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला।
मृतक की पहचान 40 वर्षीय पारा शिक्षक मनोज भोक्ता पाथरोल थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी के रूप में हुई है।
वर्तमान में वह एसआर डालमिया रोड स्थित आवास पर रहता था।
घटना की सूचना पर रेल पुलिस के एएसआई रामप्रवेश तिवारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इधर, सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी पहुंचे।
उन्होंने मृतक की पहचान किया है । रेल थाना प्रभारी हरेराम दुबे ने बताया कि मृतक के परिजनों ने उसकी पहचान कर लिया है।
परिजनो के अनुसार मनोज पारा शिक्षक के रूप मे कार्यरत था और उसे विगत कई महीने से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ था, जिस कारण वह काफी परेशान था और उसकी मानसिक स्थिति धीरे-धीरे खराब हो गई थी।
इस संबंध में रेल थाना मधुपुर मे यूडी मामला दर्ज कर लिया गया।