देवघर में पुलिस ने तीन किलो गांजा के साथ युवक को दबोचा, गुप्त सूचना के आधार पर…

News Update
1 Min Read

Young man Caught with Ganja: देवघर जिले के मोहनपुर में हिंडोलावरण मोड़ के पास से पुलिस ने तीन किलो गांजा (Ganja) के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार युवक की पहचान लोधन भोक्ता उर्फ विनोद भोक्ता, निवासी लेटवावरण गांव, के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, लोधन भोक्ता का आपराधिक इतिहास भी रहा है। थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार (Priyaranjan Kumar) ने बताया कि आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

गुप्त सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस

इस संबंध में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हिंडोलावरण चौक पर एक संदिग्ध युवक किसी का इंतजार कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे पकड़ा और पूछताछ की।

इसी क्रम में SDPO भी जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। तलाशी के दौरान युवक के कंधे पर लटके बैग से गांजा के दो पैकेट बरामद हुए, जिनका कुल वजन करीब तीन किलो है।

पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में गांजा तस्करी (Ganja Smuggling) करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की संभावना है और लोधन भोक्ता उसी गिरोह का सदस्य हो सकता है। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान करने में जुटी है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article