देवघर: साइबर थाना की पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले 22 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
इन लोगों के पास से पुलिस ने 27 मोबाइल, 97 सिम, 05 एटीएम, 05 पासबुक, 04 क़बूक, एक ग्लेमर बाइक और 7000 रुपये नकदी बरामद किया है।
गिरफ्तार साइबर आरोपितों में सिराज अंसारी, सरफराज अंसारी, अखलाक हुसैन, बरजहान अंसारी,जमील अंसारी, शुशील मंडल, सुनील कुमार दास, लालू दास, उदय शंकर दास, शेखर कुमार दास, अनादि दास, मनोहर दास, रतन दास, रामचरण दास, मनोज कुमार दास, पंकज कुमार, कुंदन कुमार, अमित कुमार, प्रिंस कुमार सुभाष दास, दीपक दास व विनोद दास शामिल हैं।
साइबर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जामुदा ने बताया कि विभिन्न थाना क्षेत्रो में इलेक्ट्रॉनिक एप्प्स पर रिवॉर्ड देने व कैश बैक का ऑफर देकर लोगो को ठगे जाने की जानकारी मिली।
इस सूचना पर छापेमारी टीम का गठन किया गया और करों थाना क्षेत्र के जग्गाडीह गांव, मधुपुर थाना क्षेत्र के लखनुवा व महुवाडाबर गांव मोहनपुर थाना क्षेत्र के बाक गांव व नगर थाना क्षेत्र बरमसिया गांव से छापेमारी कर कुल 22 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि ये लोग विभिन्न कस्टमरों को फर्जी मोबाइल नंबर से केवाईसी अपडेट के नाम पर ठगते हैं साथ ही इलेक्ट्रॉनिक एप्प के साइट पर छेड़छाड़ कर तथा फ़ोन पर कस्टमर को कैश बैक तथा अन्य ई वॉलेट पर कैश बैक व रिवॉर्ड के नाम पर मोटी रकम की कमाई का प्रलोभन देकर उससे ठगी करते थे।
इतना ही नही ये लोग फर्जी बैंक अधिकारी बनकर एटीएम बंद होने एवं चालू करने के लिए उसे अपने जाल में फंसा लेते है और उसके मोबाइल पर ओटीपी भेज कर उससे हासिल कर उसके खातों को मिनटों में खाली कर देते हैं।
ये लोग लोगों के आधार कार्ड, एटीएम कार्ड के बंद होने की बात कहकर झांसे में ले लेते और ये लोग इतना शातिर है कि विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट एप के पर भी मनी रिक्वेस्ट भेज कर उसे ओटीपी ले लेते हैं और उसके खातों को पलक झपकते ही साफ कर देते हैं।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त सुशील मंडल जामताड़ा साइबर थाना कांड 46/2020 व करमाटांड़ थाना कांड संख्या 213/2017 का भी नामजद आरोपित है।
कुंदन कुमार भी साइबर थाना कांड संख्या 33/2020 का नामजद आरोपित है। अन्य के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही हैं।