देवघर: अनुमंडल पदाधिकारी दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में सोमवार को होली पर्व और शब-ए-बारात को लेकर हर्षाेल्लास एवं शांति पूर्वक तरीके से मनाने के लिए शांति समिति बैठक हुई।
इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी 17 एवं 18 मार्च को होली का पर्व के साथ-साथ सबेबरात का त्यौहार भी मनाया जाना है।
ऐसे में इस पर्व को शांतिपूर्ण व सौहाद्रपूर्ण ढंग से मनाये जाने हेतु आज शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी है।
इस दौरान होली पर्व व सबेबरात का त्यौहार को आपसे भाईचारे के साथ सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया।
बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सभी थाना प्रभारी को निदेश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र में शांति समिति कि बैठक करा ले, ताकि होली एवं सबेबरात ले त्यौहार के दौरान किसी भी प्रकार का व्यवधान ना होने पाए।